अल्मोड़ा, फरवरी 1 -- अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। देघाट थाना क्षेत्र से लापता किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। किशोरी को भगाने के आरोप में उत्तरकाशी के युवक को गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक 29 जनवरी को सूचना मिली थी कि देघाट क्षेत्र से एक 16 वर्षीय किशोरी लापता है। मां की तहरीर पर पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज की थी।पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर उत्तरकाशी के मट्टी गांव में दबिश दी। किशोरी को आरोपी के गांव से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि किशोरी की काउंसलिंग और बयान दर्ज कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। टीम में एएसआई गणेश राणा, सुरेंद्र सिंह, पूनम पंकज शामिल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...