अल्मोड़ा, जून 16 -- स्याल्दे। सिंचाई उपखण्ड विभाग स्याल्दे की ओर से देघाट में सिंचाई नहर का पुनर्निमाण कार्य किया जा रहा है। करीब 1.15 करोड़ रुपये से 7.54 किमी लंबी नहर के निर्माण में लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने निर्माण कार्य की जांच करने की मांग की है। सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर रघुनाथ सिंह बंगारी का कहना है कि 1956 में काश्तकारों ने देघाट से पत्थरखोला तक नहर का निर्माण स्वयं किया था। हस्तांतरण के बाद भी नहर पालपुर तक ही सिमट गई है। उनका कहना है कि नहर के पुनर्निमाण में निम्न क्वालिटी की निर्माण सामग्री लगाई जा रही है। देघाट बाजार के पीछे नहर से पानी रिस कर लोगों के घरों तक पहुंच रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...