अल्मोड़ा, मई 25 -- अल्मोड़ा। देघाट बाजार के पास रविवार तड़के एक पेड़ मकान के ऊपर गिर गया। गनीमत रही कि पेड़ मकान के एक हिस्से में गिरा। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पेड़ को निस्तारित कर आवाजाही सुचारू की। जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात से देघाट क्षेत्र में भारी बारिश हुई। रविवार तड़के करीब ढाई-तीन बजे तेज हवाएं भी चलने लगी। इससे बाजार के नजदीक एक बड़ा पेड़ भरभराकर गिर गया। पेड़ के गिरने से आई धमाके की आवाज से आसपास के लोगों की नींद खुल गई। लेकिन रात का समय और भारी बारिश के चलते लोग घरों में ही रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...