नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को लगातार दो मुकाबलों में शिकस्त दी है। जारी टूर्नामेंट में एक बार फिर ऐसे समीकरण बन रहे हैं, जहां तीसरी बार ये दोनों टीमें आमने-सामने आ सकती है। हालांकि उससे पहले इस संभावित मुकाबले को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ शाहीन शाह अफरीदी ने सूर्यकुमार यादव के इस बयान पर सीधा जवाब देने से परहेज किया कि भारत के दबदबे के कारण भारत-पाक मैचों को अब प्रतिद्वंद्विता नहीं माना जाना चाहिए और जोर देते हुए कहा कि उनकी टीम का ध्यान एशिया कप जीतने पर है। गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपने आखिरी सुपर चार चरण के मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में शाहीन ने सूर्यकुमार के बयान पर पूछे गए सवालों को टाल दिया। शाहीन अफरीदी ने कहा, ''यह उसका अपना विचार है, उसे कहने...