हाथरस, सितम्बर 8 -- हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। अल्लाह की प्यारे नबी हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की योमें पैदाइश के मौके पर रविवार को शहर में जुलूस किला गेट से निकाला गया। जुलूस शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होकर निकाला। दोपहर दो बजे किला गेट पर ही समाप्त हुआ। जुलूस की शुरुआत कुरान की तिलावत से शुरू हुआ। ऑल इंडिया अब्बासी महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष रईस अहमद अब्बासी के मुताबिक अल्लाह के प्यारे नबी है मोहम्मद सल्ला वसल्लम जिस वक्त दुनिया में तशरीफ़ लेकर के आए उन्होंने भाईचारे और अमन का पैगाम दिया। जुलूस में देखो देखो मेरे नबी के शान बच्चा बच्चा है कुर्बान। जुलूस में बाजी घोड़े गाड़ी झांकी लोग हाथों में तिरंगा झंडा आदि लेकर के चल रहे थे। जुलूस किलागेट से जामा मस्जिद, नयागंज, चक्की बाजार, सरक्यूलर रोड, रामलीला मैदान, पंजाबी मार्केट, ताला...