वैशाली, अक्टूबर 16 -- Bihar Election: बिहार में विधानसभा चुनाव की गतिविधियां चरम पर हैं। जेडीयू और भारतीय जनता पार्टी ने अपने कोटेकी सभी 101 सीटों के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। राघोपुर से तेजस्वी यादव के खिलाफ बीजेपी ने सतीष यादव को उतारा है। गुरुवार को सतीष यादव के नॉमिनेशन में पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लालू के लाल को चैलेंज कर दिया। सभी दलों के उम्मीदवार नामांकन कर रहे हैं। नामांकन के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि देखिए हमारा पहलवान कितना मजबूत है। कहा कि तेजस्वी यादव को राघोपुर की धरती पर पराजित करके वापस भेजूंगा और बिहार को और ज्यादा बदनाम होने से बचाउंगा। अब बिहार में फिर से जंगलराज नहीं आएगा। यह भी पढ़ें- 6.12 करोड़ की संपत्ति, 55 लाख कर्ज; 18 केस भी; तेजस्वी के हलफन...