बांका, अगस्त 31 -- बिहार के बांका जिले में स्वर्ण कारोबारी नवीन की हत्या से लोगों में रोष है। इस बीच अब नवीन की हत्या का वीडियो भी सामने आ गया है। दहला कर रख देने वाले इस वीडियो में नजर आ रहा है कि नवीन अकेले ही गन लिए बदमाश से भिड़ गए थे। हालांकि, बदमाशों ने उन्हें बेहद ही करीब से गोली मार दी। वीडियो में दिख रहा है कि एक नकाबपोश अपराधी स्वर्ण कारोबारी नवीन की दुकान में घुसता है और फिर उनके बिल्कुल पास आकर गहने मांगने लगता है। एक अन्य नकाबपोश दुकान के दरवाजे पर खड़ा है। दुकान के अंदर कुछ अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं। जब नवीन अपराधी को गहने देने से इनकार करते हैं तब वो उन्हें थप्पड़ जड़ देता है। इसके बाद नवीन काउंटर से उठकर गन लिए बदमाशों से भिड़ जाते हैं। लेकिन तब तक बदमाश उन्हें पहली गोली दाग देते हैं। इसके बाद एक अन्य बदमाश हाथ में थैला लि...