मुरादाबाद, नवम्बर 21 -- मुरादाबाद, संवाददाता। हत्या समेत कई गंभीर मामलों में बलरामपुर जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर ललित कौशिक ने प्रॉपर्टी डीलर से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। मुरादाबाद के प्रापर्टी डीलर ने इस मामले में तहरीर दी है। एसएसपी के आदेश पर मझोला पुलिस ने ललित कौशिक व उसके साथी कमलवीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मुरादाबाद निवासी ललित कौशिक पर हत्या समेत कई संगीन अपराधिक मामले पुलिस रिकार्ड में दर्ज हैं। गैंगस्टर एक्ट भी लग चुका है। इन दिनों वह बलरामपुर जेल में बंद है। पूर्व में वह मूंढापांडे का ब्लाक प्रमुख भी रहा है। पीड़ित का आरोप है कि जेल से ही डाक से चिट्ठी भेजकर ललित कौशिक ने रकम न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। थाना मझोला क्षेत्र के लाइनपार शांति नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर चेतेंद्र उर्फ चेतन चौधरी ने बताय...