नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तीन दिन के ब्रिटेन दौरे पर हैं। ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ यहां पहुंचे हैं और अपने साथ 'द बीस्ट' भी लाए हैं। इस कारण यह कार एक बार फिर चर्चा में है। बताया जा रहा है कि ट्रंप ब्रिटेन में इसी कार में सफर करेंगे। यह कार दुनिया की सबसे सुरक्षित कार मानी जाती है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति एक खास लिमोजिन कार में यात्रा करते हैं, जिसे 'द बीस्ट' कहा जाता है। यह कार सुरक्षा के लिहाज से बेहद खास है। इस पर रासायनिक हमले का भी असर नहीं होता, गोला-बारूद की तो बात ही छोड़ दें। इसे चलता-फिरता बंकर भी कहा जाता है। इस कार का वजन 20000 पाउंड यानी 9072 किलोग्राम है और इसकी कीमत 1.5 मिलियन डॉलर है। यह कार बड़े आकार की कैडिलैक एक्सटी6 सेडान जैसी दिखती है। इसका मुख्य उद्देश्य ट्रंप और उनके सला...