मुरादाबाद, सितम्बर 5 -- अब गन्ना किसानों को और बेहतर बीज मिल सकेंगे। उप गन्ना आयुक्त हरपाल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में गन्ना उत्पादकता बढ़ाने और किसानों की आय में सुधार के लिए बीज गन्ना उपलब्धता बढ़ाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई) कानपुर और उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद (यूपीसीएसआर) शाहजहाँपुर के बीच समझौते में एनएसआई अपनी 52 एकड़ कृषि भूमि पर अभिजनक बीज गन्ने का उत्पादन करेगा, जिसमें 20 एकड में शरदकालीन गन्ना रोपण और शेष क्षेत्र में वसंतकालीन गन्ना रोपण किया जाएगा। अगले चरण में एनएसआई अपने फार्म की अतिरिक्त भूमि का उपयोग बीज गन्ना उत्पादन हेतु करेगा। यूपीसीएसआर, एनएसआई को अभिजनक बीज की नर्सरी तैयार करने के लिए गन्ने की उन्नत किस्मों के बीज सक्षम स्तर से निर्धारित मू...