गाज़ियाबाद, मई 21 -- ट्रांस हिंडन। शहर में पानी की आपूर्ति करने के लिए बनाई गई टंकियों के साथ ही नलकूप भी लगाए गए हैं। इनके संचालन पर हर साल लाखों रुपये खर्च होते हैं और अधिकांश टंकियों के परिसर में कर्मचारी रहते भी हैं। बावजूद इसके कर्मचारियों के सामने ही लाखों लीटर पेयजल रोजाना बर्बाद हो रहा है। नगर निगम क्षेत्र में बनी अधिकांश टंकी व इनमें पानी भरने के लिए लगाए गए नलकूप एक ही परिसर में लगे हैं। कुछ नलकूप अलग जगहों पर भी लगे हैं और पाइपलाइन बिछाकर टंकियों को भरा जाता है। नलकूपों को चलाने और टंकियों से पानी की आपूर्ति शुरू व बंद करे का जिम्मा नगर निगम ने अलग-अलग जोन में निजी फर्मों को दिया है। इस कार्य के लिए पंप ऑपरेटर व टंकी का संचालन करने वाले टंकी परिसर में ही रहते हैं। इसके लिए स्टाफ क्वॉर्टर भी बने हैं। टंकियों में रिसाव होने पर इस...