हरिद्वार, अक्टूबर 11 -- ज्वालापुर क्षेत्र में एक घर से पैसे और जेवरात चोरी कर लिए गए। एक बुजुर्ग महिला की देखरेख के लिए रखी गई महिला पर ही घर से नकदी और जेवरात उड़ाने का शक है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में ज्वालापुर के मोहल्ला चौहानान निवासी मनीष चौहान पुत्र रामस्वरूप चौहान ने बताया कि उनकी मां लंबे समय से बीमार चल रही हैं। इसके चलते उनकी देखरेख के लिए शशि देवी निवासी ग्राम गंज, थाना बनियाठेट, जिला मुरादाबाद हाल जगजीतपुर को रखा था। उन्होंने बताया कि घर की अलमारी में पीले रंग के आटे के थैले में अलग-अलग नोटों की गड्डियों में लगभग 8.30 लाख रुपये रखे गए थे, जो कि इलाज आदि कार्यों के लिए सुरक्षित किए गए थे। इसके अलावा अलमारी में चार जोड़ी बिछुए, एक पीली धातु की अंगूठी और एक जोड़ी पाजेब भी रखी हुई थी।

ह...