शाहजहांपुर, जुलाई 13 -- महीने में सफाई के नाम पर लाखों होते हैं खर्च, शौचालय में सफाई की स्थिति जस की तस फोटो- 61 गर्रा फटाक पर बना सार्वजनिक शौचालय में महिला भाग में लटक रहा ताला। फोटो- 62 जेल रोड पर बीएसए ऑफिस के सामने बने महिला पिंक शौचालय पर लटकता ताला। फोटो- 63 जेआईसी कालेज के पास बने शौचालय में गंदगी का अंबार। फोटो- 64 केरूगंज में हनुमत धाम तिराहे पर बना शौचालय पड़ा बंद। शाहजहांपुर, संवाददाता। शहर में आम लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए सार्वजनिक शौचालयों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद इनकी सफाई और रखरखाव में घोर लापरवाही देखी जा रही है। स्थिति यह है कि कहीं शौचालयों में ताले लटक रहे हैं तो कहीं गंदगी के अंबार और टूटी टंकियों के चलते लोग इनमें जाने से भी कतरा रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर क्ष...