बलरामपुर, जुलाई 3 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत जिगना में अमृत सरोवर की स्थिति खस्ता हो गई है। जल संरक्षण और सौंदर्यीकरण के लिए लाखों रुपये की लागत से बनाया गया यह तालाब अब पूरी तरह सूख चुका है। तालाब में घास-फूस उग आने से इसकी स्थिति बिगड़ गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माण के समय इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना था। तालाब के चारों ओर बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई थीं। अब वह कुर्सियां भी गायब हो चुकी हैं। ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कराने की मांग की है। ग्रामीण बड़े लाल पाण्डेय, नीरज सिंह और राघवराम मौर्य का कहना है कि तालाब में पानी नहीं है। इससे इसका सौंदर्य और उद्देश्य दोनों ही खत्म हो गए हैं। उन्होंने प्रशासन से सरोवर की सफाई और पानी भरवाने की ...