कन्नौज, जुलाई 12 -- कन्नौज, संवाददाता। जिले में हरियाली का स्तर बढ़ाने को जहां हर वर्ष लाखों पौधों का रोपण किया जाता है, बावजूद इसके अपेक्षा के अनुरूप हरियाली की दृष्टि से जिला काफी पीछे है। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में पौधरोपण अभियान तो चलाए जा रहे हैं। लेकिन उचित देखरेख और संरक्षण के अभाव में ये प्रयास धरातल पर कारगर सिद्ध नहीं हो रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि जिले में महज 10 प्रतिशत क्षेत्र ही हरियाली से आच्छादित है, जबकि वन क्षेत्र केवल 4822.2 हेक्टेयर में सिमटा हुआ है। पिछले तीन वर्षों में प्रशासनिक स्तर पर बड़े स्तर पर पौधरोपण हुआ है। वर्ष 2022-23 में 37,25,808 पौधे, वर्ष 2023-24 में 41,54,120 पौधे और वर्ष 2024-25 में 39,69,159 पौधे रोपित किए गए हैं। कुल मिलाकर इन तीन वर्षों में 1,18,49,087 पौधों...