गाज़ियाबाद, दिसम्बर 18 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में बुजुर्ग महिला की देखभाल को आईं युवतियों पर लाखों के गहने व नगदी ले जाने का आरोप लगा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंदिरापुरम की शिप्रा सृष्टि सोसाइटी में रहने वाले प्रमोद कुमार मलिक की 86 वर्षीय मां कई महीनों से बीमार हैं। उनकी देखभाल के लिए प्रमोद ने अजय सिरोही की मैसर्स एलीगेंट वेलनेस सपोर्ट प्रा. लि. से महिला अटेंडेंट को रखा था। अलग-अलग समय पर प्रियंका व सोनिया समेत करीब छह युवतियों को उनके यहां देखभाल के लिए भेजा गया। दीपावली से कुछ दिनों पूर्व उनकी मां के कुंडल नहीं मिले थे। सख्ती से पूछने पर सोनिया व प्रियंका ने फ्रिज के कवर की जेब से निकालकर कुंडल लौटाए थे। इसके बाद उन्होंने दोनों को वापस कर दिया और कंपनी से दोबारा अटेंडेंट नहीं ली। 16 नवंबर को मा...