नई दिल्ली, जुलाई 3 -- अगर आप भी सैमसंग के नए फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Fold 7 के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। लॉन्च से पहले ही फोन की लाइव इमेज सामने आ गई है। तस्वीरों में फोन को नए ब्लू कलर में देखा जा सकता है। कलर ऑप्शन के अलावा, तस्वीरों में फोन का डिजाइन भी साफ दिखाई दे रहा है। कहा जा रहा है कि फोन में 200 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा होगा और यह पिछले मॉडल से करीब 24 ग्राम हल्का होगा। यह 9 जुलाई को लॉन्च हो सकता है। अपकमिंग फोन में क्या-क्या नया होगा, चलिए जानते हैं....ब्लू कलर में धांसू दिख रहा फोन एंड्रॉयड हेडलाइन्स ने अपनी रिपोर्ट में टिप्स्टर @Jukanlosreve के हवाले से आई इन तस्वीरों को शेयर किया है। सामने आई इन तस्वीरें हमें वास्तविक फोन की एक झलक देखने को मिलती है। पहली चीज जो सबसे अलग ...