नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ इंडिया गेट पर रविवार शाम को विरोध प्रदर्शन हिंसा में बदल गया। इस मामले में पुलिस ने 22 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रदर्शन में शामिल कुछ लोगों ने कथित तौर पर सड़क से हटाने का प्रयास कर रहे पुलिसवालों पर मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया था। विरोध प्रदर्शन में मारे गए माओवादी कमांडर मादवी हिडमा की प्रशंसा में नारे और पोस्टर भी लगाए गए।आइए 10 प्वाइंट्स में जानते हैं पूरे घटनाक्रम को: 1. दिल्ली के गंभीर वायु प्रदूषण के विरोध में प्रदर्शनकारी इंडिया गेट के सी-हेक्सागॉन में लोग एकत्रित हुए और सरकार द्वारा उठाए गए 'दिखावटी' कदमों के बजाय दीर्घकालिक समाधान की मांग की। 2. पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस के लिए रास्ता साफ करने के बार-बार अनुरोध के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने हटने से इनक...