संवाददाता, अगस्त 12 -- यूपी के बुलंदशहर में एक अजगर देखते ही देखते बंदर को निगल गया। ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने यह सब अपनी नजरों के सामने होते हुए देखा। यही नहीं इसका वीडियो भी बनाया। वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि 'लाइव हिन्दुस्तान' वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया है। मामला बुलंदशहर के खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के कलेना गांव का है। मंगलवार की सुबह बुलंदशहर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसे इसी गांव का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक विशालकाय अजगर बंदर को निगलता दिख रहा है। ग्रामीणों का दावा है कि उन्हीं में एक व्यक्ति ने बिल्कुल नजदीक से यह वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। ग्रामीणों...