नई दिल्ली, जून 13 -- असम के धुबरी में इन दिनों तनाव भरा माहौल है। यहां ईद के त्योहार पर हनुमान मंदिर में गोमांस फेंका गया था। इस घटना के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को धुबरी का दौरा किया। इस दौरान, उन्होंने कानून प्रवर्तन अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मंदिरों, नामघरों और पवित्र स्थानों को अपवित्र करने वाले तत्वों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं। उन्होंने साफ किया कि इस तरह की घटनाओं में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम हिमंत ने एक्स पर लिखा, 'एक खास समूह सक्रिय हो गया है जिसका उद्देश्य हमारे मंदिरों को नुकसान पहुंचाना है। हमने देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए हैं।' यह भी पढ़ें- विमान हादसे में जान गंवाने वाली नर्स पर आपत्तिजनक पोस्ट, केरल का अधिकारी निलंबित यह भी पढ...