पीलीभीत, मई 29 -- पूरनपुर, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां पर इजरजेंसी में भर्ती एक गंभीर घायल युवती को उसके साथ ही एक महिला गोद में उठाकर सड़क तक आ गई। खास बात तो यह रही कि स्वास्थ्यकर्मी यह सब नजारा देखते रहे और किसी ने व्हीलचेयर लाने की जहमत तक नहीं उठाई। ऐसे में लोगों की लापरवाही सामने आई हैं। घुंघचाई क्षेत्र के गांव सुंदरपुर में किसी बात को लेकर घर में झगड़ा हुआ था। मारपीट में एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसको पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराकर उपचार कराया। युवती के साथ ही उसके परिजन भी मौजूद थे। दोपहर करीब ढाई बजे परिजनों को घर से सूचना मिली कि बात फिर से बढ़ गई है। इस पर एक महिला ने गंभीर रूप घायल युवती को गोद में उठा लिया और लेकर सड़क की ओर जाने लगी। इस ...