सीतामढ़ी, जुलाई 13 -- पिपराही।श्रावणी मेला पर देकुली धाम स्थित भुवनेश्वर महादेव मंदिर के गर्भ गृह में जलाभिषेक के लिए शनिवार को अरघा लगाया गया है।मंदिर के पुजारी ने बताया कि श्रृंगार पूजा के पश्चात विधि विधान के साथ अरघा स्थापित किया गया।श्रावणी मेला के दौरान भक्तजन अरघा के माध्यम से जलाभिषेक करेंगे। मंदिर के गर्भ गृह में जाने से पहले अब जगमोहन में ही भक्तजन अरघा पात्र पर जल,बेलपत्र, फूल डालेंगे।जो सीधे भुवनेश्वर महादेव शिव लिंग पर जा गिरेगा। श्रावणी मेला के दौरान गर्भ गृह में भक्तों की भारी भीङ उमङ जाती थी।अरघा लग जाने से भक्तो को जलाभिषेक करने में काफी सुविधा होने लगेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...