सीतामढ़ी, सितम्बर 3 -- पिपराही। एनएच 227 ए के शिवहर- सीतामढी खंड पर देकुली धाम के समीप मंगलवार की देर शाम उत्पाद विभाग की टीम पर स्थानीय कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें टीम के सदस्यों के चोटिल होने की सूचना है।बताया जाता है कि सङक किनारे अवैध शराब छुपाकर रखने की सूचना मिलने पर उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने गई। इस मामले में टीम ने एक व्यक्ति को अपने वाहन में बैठा लिया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों को मिल गई। कुछ लोग वहां जुट गए और लोगों ने टीम पर हमला कर दिया। लोगों ने पकड़े गए व्यक्ति को वाहन से निकाल लिया। उत्पाद विभाग की इंस्पेक्टर निकिता कुमारी ने घटना घटित होने की पुष्टि की है।उत्पाद विभाग की टीम पर हमला करने वालों की पहचान की जा रही है। विस्तृत विवरण जुटाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...