नई दिल्ली, जनवरी 5 -- धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार की प्रार्थना सभा में हेमा के ना होने और उनकी अलग प्रेयर मीट्स पर कई सवाल कर रहे थे। अब हेमा ने बताया है कि ऐसा क्यों किया गया। परिवार में सब रजामंदी से हो रहा है और बाहर के लोगों को इन सबकी फिक्र करने की जरूरत नहीं। हेमा ने धर्मेंद्र के लोनावला फार्महाउस की तारीफ की और बताया कि कुछ रोज पहले ही हेमा और उनकी बेटियों के लिए घी लेकर आए थे।कुछ दिन पहले फार्म से घी लाए थे धर्मेंद्र हेमा दिल्ली टाइम्स से बात कर रही थीं। उन्होंने धर्मेंद्र के लोनावला वाले फार्महाउस की तारीफ की। बोलीं, 'उनका लोनावला का फार्महाउस बहुत सुंदर है, यह मिनी पंजाब जैसा लगता है। वहां उनकी गायें हैं। हमें फार्म का घी मिलता है। दो महीने पहले ही वह हमारे लिए गाय की तीन बोतलें लाए थे और बोले थे, 'ये एशा के लिए, ये अहा...