देवरिया, जून 22 -- बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बरहज विद्युत उपकेंद्र से संचालित विद्युत आपूर्ति तीन दिनों से देईडीहां गांव में ठप है। गांव में अनिल तिवारी के दरवाज़े पर लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बुद्धवार की देर रात जल उठा। उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत विभाग में दर्ज कराई, लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग नया ट्रांसफार्मर लगा पाया। उमस भरी गर्मी और बरसात के बीच गांव में अंधेरा कायम और लोग परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है वे लगातार विभाग का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी। उपभोक्ता अखिलेश तिवारी, कृष्णानंद उपाध्याय, दशरथ कुशवाहा, अमरेंद्र मौर्य, विरेन्द्र तिवारी, आदि ने तत्काल जले ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग की है। क्षेत्रीय अवर अभियंता बसंत लाल वर्मा का कहना है कि जले ट्रांसफार्मर को बदलने हेतु जिले पर डिमांड ...