बस्ती, अक्टूबर 27 -- बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के देइसाड़ बाजार में सोमवार सुबह लगभग 10:30 बजे एक घर के पीछे से आसमान छूती हुई आग की लपटें व उसमें से निकलता हुआ काला धुंआ देखकर लोगों में दहशत फैल गई। काफी संख्या में लोग घटना स्थल पर जमा हो गए और आग पर काबू करने का प्रयास शुरू हो गया। बाजार में कबाड़ का काम करने वाले विक्की कबाड़ी के गोदाम में अज्ञात कारण से आग लग गई थी। आग लगने की सूचना मुकामी पुलिस व फॉयर ब्रिगेड को दी गई। बस्ती से पहुंची फॉयर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इसके बाद आस-पास के लोगों ने राहत महसूस किया। बाजार में कबाड़ का काम करने वाले विक्की कबाड़ी का मकान सड़क पर है और घर के पीछे उसने गोदाम बना रखा है। गोदाम में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक व अन्य ज्वलनशील सामान का स्टॉक मौजूद था। स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक गो...