सहरसा, फरवरी 22 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सात साल पहले गायब हुई संजना तांती का मामला सहरसा पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। जिसको लेकर लोगों में चर्चा है कि गुमशुदगी की कहानी किसी बालीवुड फिल्म की कहानी जैसी है। गुमशुदगी का मामला अजय देवगन और तब्बू की फिल्म दृष्यम की कहानी से मिलता-जुलता है। हाइकोर्ट के निर्देश पर जब एसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी द्वारा मामले में संजना के पति सहित अन्य लोगों से पूछताछ किया गया तो पूछताछ के दौरान सभी वही कहानी दुहरा रहे हैं जो उन्होंने सात साल पहले पुलिस को बताया था। पुलिस के पूछताछ मे संजना तांती का पति गौरीशंकर भी अजय देवगन की तरह हीं नपे तुले शब्दों में पहले दिए गए बयान को दुहरा चुका है। गायब महिला को बरामद करने या फिर सच्चाई तक पहुंचने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। पुलिस मामले में अलग-अलग कई ल...