गाजीपुर, मई 15 -- गाजीपुर, संवाददाता। डॉक्टर सराफ चौरिटी आई हॉस्पिटल नई दिल्ली के प्रोजेक्ट प्रकाश के सहयोग से दृष्टि बाधित एवं लो विजन बच्चों के लिए स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र मुहम्मदाबाद में किया गया। जिसमें 52 ऐसे बच्चों ने प्रतिभाग किया, जो आंख की समस्या से पीड़ित है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने विभागीय कार्यों के साथ-साथ समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता है, जिससे कि हमारे परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे लाभान्वित हो सके। प्रबंधक जमुना प्रसाद समन्वयक विद्या प्रकाश ऑप्टोमेट्रिस्ट रानू प्रिया प्रियांशु त्यागी एवं अन्वेषा मंडल द्वारा बच्चों के आंखों की जांच की गई एवं 20 बच्चों को चश्मे के लिए चिन्हित किया गया है तथा ऐसे 15 बच्चे जिनकी आंखें ऑपरेशन से सही हो सकती हैं। कार्यक्रम का संचालन अन...