प्रयागराज, फरवरी 16 -- महाकुम्भ मेला में सेक्टर छह स्थित बजरंग दास मार्ग पर स्थित नेत्र कुम्भ शिविर में रविवार को दृष्टि बाधितों के लिए ज्योति स्मार्ट एआई ग्लासेज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशखेर और अतिथियों ने दृष्टि बाधितों को एआई सक्षम स्मार्ट चश्मा, स्मार्ट फोन वितरित किया। समिति के अध्यक्ष केपी सिंह ने कहा कि नेत्र कुम्भ लोगों के जीवन में बदलाव ला रहा है। आयोजन समिति के महाप्रबंधक सत्यविजय सिंह ने कहा कि तकनीक के जरिए जरूरतमंद के जीवन में रोशनी फैलाई जा सकती है। इस अवसर पर टच इट फाउंडेशन के प्रमुख दिनेश बहल और हनी भागचंदानी ने विचार व्यक्त किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...