लखनऊ, जनवरी 27 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता प्रयागराज महाकुंभ में को लेकर भाजपा और सपा के बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। सपा मुखिया अखिलेश यादव के महाकुंभ स्नान को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसा। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उन्होंने लिखा कि अखिलेश यादव, देर आए दुरुस्त आए। हरिद्वार में गंगा स्नान और महाकुंभ स्नान के बाद उम्मीद है कि अब आस्था को चोट पहुंचाने वाले बयानों से बचेंगे। केशव ने कहा कि महाकुंभ की विशेषता, अनेकता में एकता है। जो सपाई और कांग्रेसी अब भी महाकुंभ को लेकर मानसिक और दृष्टि दोष से ग्रसित हैं, वे इलाज कराएं या न कराएं पर महाकुंभ स्नान जरूर करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...