मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। दृष्टि दिव्यांग महिला रेलकर्मी का बुधवार को इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड के पास से मोबाइल उड़ा लिया गया। इस संबंध में मोतीपुर नयाटोला निवासी दृष्टि दिव्यांग रेलकर्मी रागिनी कुमारी ने नगर थाने में शिकायत की है। वह पश्चिम बंगाल में रेलवे में फोर्ट ग्रेड कर्मी है। बताया कि वह घर से डॉक्टर के यहां इलाज के लिए मां के साथ आई थी। जूरन छपरा में डॉक्टर से दिखाकर रेलवे स्टेशन जा रही थी। इमलीचट्टी बस स्टैंड के पास बदमाशों ने उसका मोबाइल उड़ा लिया। नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि रागिनी ने मोबाइल गुम होने का सनहा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...