देहरादून, जुलाई 28 -- फोटो देहरादून। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के आदर्श विद्यालय में कक्षा तीन की छात्रा कृषिता को सोमवार को सम्मानित किया गया। कृषिता ने दून में आयोजित शौर्य रन में अपनी माता के साथ तीन किलोमीटर की दौड़ पूरी की। साढ़े तीन सौ धावकों में कृषिता अकेले ही दृष्टि दिव्यांग धावक थी। उसके पिता भारतीय थल सेना के अधिकारी पद से सेवा निवृत हैं और अब बैंक में हैं। उसके माता पिता उसे स्पोर्ट्स में भाग लेने के लिए मोटिवेट करते रहते हैं। प्रधानाचार्य अमित शर्मा, कोच नरेश नयाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...