देहरादून, जुलाई 29 -- देहरादून। विशेष शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग, राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान की ओर से दृष्टि दिव्यांगजनों की शिक्षा के लिए बहुसंवेदी विधियां विषय पर एक राज्यस्तरीय ऑफलाइन सीआरई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि निदेशक अकादमिक, शोध एवं प्रशिक्षण बन्दना गर्त्याल, एलिम्को के यूनिट हेड हरीश लाल, राजेश दास, पल्लवी नैन उप निदेशक समग्र शिक्षा रहे। राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज राजपुर रोड़ देहरादून की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस दौरान विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद कैन द्वारा किया गया। वरिष्ठ अधिकारीगण डॉ. सुनील शिरपुरकर, डॉ. पंकज कुमार, समन्वयक डॉ. प्रेमानंद मिश्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...