गंगापार, नवम्बर 10 -- विकासखंड कौंधियारा अंतर्गत बड़हा गांव में दृष्टिहीन सुशीला देवी की व्यथा ने न सिर्फ सरकारी तंत्र की पोल खोल दी है, बल्कि इंसानियत को भी झकझोर कर रख दिया है। सुशीला देवी ने बताया कि ग्राम प्रधान ने उनके सरकारी आवास के नाम पर तीस हजार रुपये जबरन वसूले, जबकि मजदूरी का भुगतान भी नहीं किया गया। इतना ही नहीं, आज तक उन्हें शौचालय की सुविधा भी नहीं मिली। यह कोई अकेला मामला नहीं है। क्षेत्र के कई गांवों से भी इसी तरह की शिकायतें मिल रही हैं कि आवास और शौचालय योजनाओं में खुलेआम वसूली की जा रही है, लेकिन विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी कभी ठोस कार्रवाई नहीं होती, जिससे भ्रष्टाचारियों के हौसले और बुलंद हैं। यह मामला अब सिर्फ एक महिला का नहीं, बल्कि व्यवस्था के उस अंधेरे का प्रत...