रांची, जुलाई 20 -- राँची। लायंस क्लब ऑफ रांची एकलव्य ग्रेटर की ओर से बूटी मोड़ में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें अमर ज्योति स्कूल ऑफ़ ब्लाइंड चान्हो के आंशिक रूप से दृष्टिबाधित 10 बच्चों की आंखों की जांच की गई। शिविर के बारे में क्लब के सचिव अमित साहू ने बताया कि डॉ. हेमलता भारती ने हरसंभव मदद की बात कही। मौके पर चार बच्चों को चश्मा और दवाइयां दी गईं। इसके अलावा 'फूड फॉर हंगर' कार्यक्रम के तहत दिन में पहाड़ी मंदिर के पास शनि मंदिर में खिचड़ी वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुजीत कुमार, प्रकाश अग्रवाल, बिनोद बरनवाल, कुमार वर्मा, नीलिमा जायसवाल, पविदीप सिंह, शेखर सुमन, सुमित अग्रवाल, सुधा चौधरी, पुष्पलता वर्मा, बाला सिंह समेत क्लब के अन्य सदस्यों ने योगदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...