देहरादून, जुलाई 12 -- राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान की ओर से शनिवार को कार्यशाला फोटो देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान की ओर से शनिवार को संस्थान परिसर में अल्प दृष्टिवान व्यक्तियों के लिए सहायक उपकरणों के विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्घाटन सत्र में स्वामी विवेकानंद नेत्रालय, रामकृष्ण मिशन आश्रम असीमत्मानंद द्वारा सहायक उपकरणों की महत्ता पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। उन्होंने दृष्टिबाधित व्यक्तियों के आत्मनिर्भर जीवन में इन उपकरणों की भूमिका को रेखांकित किया। अल्प दृष्टि केंद्र के प्रभारी सुनील कुमार सिरपुरकर ने विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरणों की उपयोगिता एवं उनके प्रभावी प्रयोग से संबंधित जानकारी प्रदान की। डा. मानसी पोखरियाल ने दृष्टि के साथ-साथ दृष्टिकोण के...