नई दिल्ली, जून 9 -- यूपी के बाराबंकी से शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां कोतवाली के गांव में शुक्रवार की शाम एक नाबालिग लड़के ने घर में घुसकर दृष्टिबाधित युवती से रेप किया। घर पहुंचने पर पिता ने अपने घर से जाते हुए आरोपी किशोर को देख लिया। घर में पहुंचने पर उसे घटना की जानकारी हुई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। आरोपी किशोरी को अभिरक्षा में लेकर पुलिस ने उसे किशोर सुधार गृह अयोध्या भेजा है। फतेहपुर कोतवाली के एक गांव निवासी 25 वर्षीय युवती पूर्ण दृष्टिबाधित है। शुक्रवार शाम करीब चार बजे युवती के पिता गांव में मेराज की टंकी पर मेंथा पेराई करने गया था। भाई जानवर चरा रहा था। मौके पाते ही इस दौरान गांव के 14 वर्षीय किशोर ने दरवाजे के अंदर हाथ डाल कर घर की कुंडी खोल ली और भीतर घुस आया। उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया लेक...