सहारनपुर, नवम्बर 13 -- रामपुर मनिहारान स्थित स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालिका विद्यालय में कक्षा एक से 10 तक निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। विद्यालय में छात्राओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए उन्हें निःशुल्क आवास, भोजन, ड्रेस सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं। साथ ही बालिकाओं को विद्यालय तक लाने और वापस घर छोड़ने के लिए निःशुल्क बस सेवा भी उपलब्ध है। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि यह योजना विशेष रूप से दृष्टिबाधित बालिकाओं को आत्मनिर्भर और शिक्षित बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। विद्यालय में कक्षा एक से नौ तक प्रवेश के इच्छुक अभिभावक किसी भी कार्यदिवस में विद्यालय कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...