लखनऊ, अप्रैल 30 -- -आईएएस बनना सपना -बानी चावला, दृष्टिबाधित छात्रा, एलपीएस सहारा स्टेट लखनऊ, संवाददाता। ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी हैं, इन मुश्किलों से कह दो मेरा खुदा बड़ा है। दृष्टिबाधित छात्रा बानी चावला ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। आंखों से दिव्यांग होने के बावजूद एलपीएस सहारा स्टेट की छात्रा बानी ने आईसीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 95.4 प्रतिशत अंक हासिल किया है। हिन्दुस्तान से बातचीत में बानी ने कहा कि दृष्टिबाधित होने के नाते एक परीक्षा में मुझे एक राइटर दिया गया था। जो मैं बताती थी तो मेरी रीडर कम राइटर रिद्धिमा शर्मा लिखती थी, हमें सामान्य लोगों से प्रति एक घंटे पर 30 मिनट का अधिक समय तो मिला, लेकिन मैंने सबके साथ ही परीक्षा पूरी कर ली। कुर्सी रोड स्थित यूनिटी सिटी की रहने वाली बानी बताती हैं कि पढ़ाई में सबसे ज्यादा...