हल्द्वानी, नवम्बर 13 -- लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की ओर से दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा का जन्मदिन दृष्टिबाधित बच्चों के बीच मनाया गया। इसके लिए संघ के अधिकारी नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (नैब स्कूल) पहुंचे। संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, प्रशासन एवं विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी, पीएंडआई अधिकारी सुभाष बाबू ने बच्चों को मिष्ठान वितरित किया। अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि दुग्ध संघ भविष्य में भी नैब के बच्चों की शिक्षा और कल्याण के लिए हर संभव सहयोग करेगा। इस दौरान विधायक बंशीधर भगत के साथ भी मंत्री का जन्मदिन मनाया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष पान सिंह मेवाड़ी, जिला पंचायत प्रतिनिधि अर्जुन बिष्ट, अवशीतन केंद्र प्रभारी शांति कोरंगा, मीना रौतेला, लक्ष्मी पंत, कमल बेलवाल, राहुल, चन्दन किरौला आदि म...