गोरखपुर, जुलाई 3 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। स्पर्श राजकीय दृष्टि बाधित बालक इंटर कॉलेज के छात्रों के प्रदर्शन के दौरान बल प्रयोग का मामला अब शासन तक पहुंच गया है। उधर से गुजर रहे देवरिया के एक युवक ने घटना का वीडियो बनाया था। आरोप है कि इस दौरान एडीएम ने उससे मारपीट की और मोबाइल पटक दिया था। अब उसकी शिकायत का संज्ञान लेते हुए पूरे प्रकरण की जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है। इस मामले में शासन का निर्देश आने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। खबर है कि युवक का बयान भी दर्ज कर लिया गया है। एसपी सिटी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच की जा रही है। दरअसल, 18 अक्तूबर 2024 को स्पर्श राजकीय दृष्टि बाधित बालक इंटर कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शन किया था। छात्र तीन शिक्षकों के तबादले पर रोक, नया मोबाइल, स्टाइपंड शुल्क बढ़ाने की मांग को लेकर पहुंचे ...