अलीगढ़, अगस्त 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अहमदी स्कूल फॉर विजुअली चैलेंज्ड के छात्र छात्राओं ने प्रवेश और हास्टल अलॉट न करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित छात्रों ने सोमवार के प्रदर्शन करते हुए शताब्दी गेट को बंद कर दिया। छात्रों ने कहा कि मांगे मानी जाने तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि दृष्टिबाधित छात्र छात्राओं के सामने प्रधानाचार्य ने अजीबो गरीब शर्त रख दी है। उनका कहना है जो छात्र 25 किमी से कम दूरी पर रहता है। उसे हॉस्टल अलाट नहीं किया जाएगा। ऐसे में एक दृष्टिबाधित छात्र कैसे 25 किमी की यात्रा कर प्रतिदिन स्कूल आ सकता है। छात्रों और उनके अभिभावकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष कई मुद्दे उठाए हैं, जिनमें प्रवेश प्रक्रिया में देरी, छात्रावास की सुविधाओं का स...