लखनऊ, सितम्बर 9 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित मोहान रोड स्थित अध्यापक प्रशिक्षण केंद्र की तरफ से मंगलवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। यह कार्यक्रम उच्च शिक्षा में अध्ययनरत दृष्टिबाधित छात्रों के लिए निशातगंज स्थित छात्रावास सभागार में चल रहा है। दिव्यांगजन के राज्य आयुक्त प्रो. हिमांशु शेखर झा की अध्यक्षता में शुरू हुए कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालयों के सामानय व विशेष अध्यापक हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम के तहत उन्हें दिव्यांग छात्रों के प्रति ज्यादा संवेदनशील रहने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। दिव्यांग बच्चों के आकलन, मूल्यांकन व पाठ्य सहगामी क्रियाओं युक्त शैक्षिक योजना निर्माण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...