वाराणसी, सितम्बर 5 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू सिंहद्वार पर शुक्रवार को दिव्यांग और दृष्टिबाधित छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने हाल ही में जारी प्रतियोगी लिखित परीक्षाओं के संशोधित नियमों के खिलाफ यह प्रदर्शन किया। छात्रों ने संशोधित दिशानिर्देशों को दिव्यांग छात्रों के लिए अव्यावहारिक और उनके अधिकारों का हनन करने वाला बताया। सरकार से इसे बदलने की मांग की। दृष्टिबाधित छात्रों ने कहा कि संशोधित दिशानिर्देश जो 2013, 2018 और 2022 के पुराने नियमों की जगह लाए गए हैं। आरपीडब्ल्यूडी अधिनियम 2016, सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 और सर्वोच्च न्यायालय के विभिन्न आदेशों के हवाले से इन्हें बनाया गया है। मगर बिना पर्याप्त तैयारी के इन्हें लागू करना लाखों दिव्यांग छात्रों को नुकसान पहुंचा सकता है। छात्रों ने...