बस्ती, फरवरी 8 -- बस्ती। जिले के दृष्टिबाधित एथलेटिक्स खिलाड़ी ने बरेली मंडल में आयोजित राज्य स्तरीय यूपी पैरा स्पेार्ट्स चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल जीत कर जिले का गौरव बढ़ाया है। एक साथ दो गोल्ड मिलने पर डीएम रवीश गुप्ता के निर्देशन में सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती ने खिलाड़ी को किट देकर सम्मानित किया और हौंसला बढ़ाया। सीआरओ ने कहा कि जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी प्रमोद जायसवाल ने बताया कि हर्रैया तहसील के टिकुइया गांव के दृष्टिबाधित एथलेटिक्स खिलाड़ी प्रदीप कुमार वर्मा राज्यस्तरीय यूपी पैरास्पोर्ट्स चैंपियनशिप बरेली में हिस्सा लिए थे। उन्होंने 1500 मीटर दौड़ और 5000 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किया। गोल्ड मिलने पर खिलाड़ियों और अधिकारियों ने खुशी जताई। शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में पहुंचे दृष्टिबाधित ए...