कानपुर, नवम्बर 20 -- जनता दर्शन का माहौल उस समय भावुक हो गया जब नेहरू नगर स्थित कानपुर ब्लाइंड स्कूल के कक्षा-7 के छात्र कृष्णा अपनी मां शोभा देवी और छोटे भाई ऐश्वर्य वर्मा के साथ जिलाधिकारी के समक्ष पहुंचे। जिलाधिकारी ने दोनों बच्चों को अपने पास बुलाकर बैठाया और स्कूल बैग व खाद्य सामग्री भेंट की। दृष्टिबाधित होने के बावजूद कृष्णा की तकनीक पर पकड़ और मोबाइल फोन को सहज व दक्षता से संचालित करने का उनका आत्मविश्वास देखकर जिलाधिकारी विशेष रूप से प्रभावित हुए। जिलाधिकारी ने कृष्णा के उत्साह, आत्मविश्वास और बहुमुखी प्रतिभा की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि कृष्णा जैसे बच्चे समाज के लिए प्रेरणा स्वरूप हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...