लखनऊ, नवम्बर 21 -- पारा के मोहान रोड स्थित राजकीय दृष्टिबाधित इंटर कॉलेज में हास्टल में शुक्रवार सुबह एक छात्र का शव फंदे पर लटका मिला। वह दसवीं का छात्र था और कक्षा चार से ही हॉस्टल में रहता था। सुबह दूसरे छात्र उसके कमरे में गए तो लाश देखी। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पारा थाना इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि सीतापुर के बरियाडीह मंगरुआ निवासी नितेश कुमार शर्मा (19) दृष्टि बाधित स्कूल में दसवीं का छात्र था। नितेश के साथी छात्र रोज की तरह उसे जगाने पहुंचे। कई बार आवाज देने के बाद भी नितेश ने कोई जवाब नहीं दिया। आशंका होने पर छात्रों ने खिड़की से कमरे के अंदर झांका तो देखा कि वह कुंडे के सहारे रस्सी से लटका हुआ है। यह देख छात्र घबरा गए और तत्काल कॉलेज प्रबंधन को सूचना दी गई। कॉलेज प्रशासन ने तुरंत नितेश को...