नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- UPSC IAS Ravi Raj Success Story: देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिनी जाने वाली यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा हर साल लाखों युवाओं का सपना बनती है। लेकिन इस बार सफलता की उस लंबी सूची में एक नाम है जिसने सभी को प्रेरित कर दिया। वह नाम हैं रवि राज, जो दृष्टिबाधा के बावजूद चौथे प्रयास में 182वीं रैंक हासिल कर IAS बन गए। रवि राज बिहार के नवादा जिले के महुली गांव के रहने वाले हैं। उनकी सफलता ने यह साबित कर दिया कि मुश्किलें कितनी भी बड़ी क्यों न हों, मजबूत इरादे और परिवार का साथ हो तो जीत पक्की है। मशहूर टीचर खान सर भी रवि राज के फैन हैं उनकी तारीफ कर चके हैं। रवि की मां विभा सिन्हा ने बेटे की पढ़ाई को अपना जीवन मान लिया। वह किताबें पढ़कर सुनातीं, नोट्स लिखतीं और घर के काम करते समय भी पढ़ाई का माहौल बनातीं। जब वह रसोई में ...