लखनऊ, जुलाई 31 -- जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता एवं दृष्टिदोष निवारण कार्यक्रम के तहत सम्मान समारोह का आयोजन सीएमओ कार्यालय के सभागार में हुआ। 2024-25 के दौरान बच्चों, बुजुर्गों को निःशुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम में लखनऊ में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए अपर निदेशक कार्यालय में कार्यरत नेत्र परीक्षण अधिकारी सर्वेश पाटिल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बलरामपुर के डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. आकांक्षा सिंह समेत अन्य लोग आंख के ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाने पर सम्मानित हुए। यह सम्मान सीएमओ डॉ. एनबी सिंह और एसीएमओ डॉ. बीके यादव ने प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...