नई दिल्ली, जनवरी 2 -- धुरंधर की सक्सेस और दृश्यम 3 से बाहर होने की कॉन्ट्रोवर्सी के बीच अक्षय खन्ना अब फिल्म महाकाली में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के जरिए अक्षय अपना तेलुगु डेब्यू कर रहे हैं। यह उनकी पहली तेलुगु मूवी होने वाली है। पिछले सितंबर में फिल्ममेकर प्रशांत वर्मा ने फिल्म से अक्षय का पोस्टर रिलीज किया था और बताया था कि वह शुक्राचार्या का किरदार निभाएंगे।अक्षय की पहली तेलुगु फिल्म वहीं अब डायरेक्टर पूजा कोल्लूरू ने अक्षय के साथ फोटो शेयर की है फिल्म के सेट से। फोटोज शेयर कर अक्षय ने लिखा, 2025 के लिए शुक्रगुजार हूं। आपने मुझे पुश किया मेरे लिमिट्स से बाहर होने के लिए और मुझे खुद से इंट्रोड्यूस करवाया।पहली फीमेल सुपरहीरो फिल्म टॉलीवुड की बता दें कि महाकाली टॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरहीरो फिल्म है। यह एक बड़ी मूवी है जिसे जल्द रिलीज ...